नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी का लड़कियों को धमकाते हुए वीडियो हुआ वायरल, बोले- “मैं यहां का टीआई हूँ और जितना कह रहा हूँ उतना होना चाहिये वरना एक के चक्कर में सबको जेल भेज दूंगा
मध्यप्रदेश में आये दिन महिलाओं के साथ दुर्व्यव्हार और अत्याचार की घटनाएँ सामने आ रही हैं। हो रहे अत्याचारों की शिकायतें महिलाये पुलिस के पास लेकर जाती हैं। लेकिन आज महिलाओं के साथ दुर्व्यव्हार की वारदात को खुद पुलिस ने अंजाम दिया है। घटना नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा की है। जहाँ के थाना प्रभारी(TI) लड़कियों को धमकी दते हुए नजर आये हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी श्रृंगेश राजपूत लड़कियों से कह रहे हैं कि “मैं यहां का टीआई हूँ और जितना कह रहा हूँ उतना होना चाहिये वरना एक के चक्कर में सबको जेल भेज दूंगा”|
देखिये कैसे दी टीआई(TI) ने बेकसूर लड़कियों को धमकी
क्या है पूरा मामला
दरअसल मामला नरसिंहपुर जिले में रेत खनन कर रही धनलक्ष्मी कम्पनी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। जिसकी सूचना जब तेंदूखेड़ा पुलिस को मिली तो थाना तेंदूखेड़ा के थाना प्रभारी और पुलिस की टीम आरोपियों को पकड़ने इमलिया गांव पहुंची। जिसमे आरोपियों के घर की महिलाओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई। जब आरोपी के घर की लड़कियों ने मामले में अपना पक्ष टीआई श्रृंगेश राजपूत के सामने रखना चाहा तो उन्होंने उनकी एक न सुनी और गुस्से में भड़कते हुए उन्हें धमकी देने लगे कि "मैं यहां का टीआई हूँ और जितना कह रहा हूँ उतना होना चाहिये वरना एक के चक्कर में सबको जेल भेज दूंगा”|
टीआई के इन गरम मिजाज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इन लड़कियों ने मीडिया से बात चीत के दौरान कहा कि टीआई ने उनके साथ गलत व्यवहार किया है। इस घटना को लेकर एसपी मामले की जांच की बात कह रहे हैं।
Add Comment