मप्र में प्रीकॉशन डोज का महाअभियान बुधवार को, राजधानी के 75 से अधिक अस्पतालों में लगेगा निःशुल्क टीका

Lokdesh Desk

मध्य प्रदेश में कोविड-19 टीके के निःशुल्क प्रीकॉशन डोज के लिए आज (बुधवार को) विशेष महाअभियान चलाया जाएगा। इस दौरान शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में निःशुल्क प्रीकॉशन डोज़ लगाया जाएगा।

जनसम्पर्क अधिकारी राजेश बैन ने बताया कि कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव के अंतर्गत निःशुल्क प्रीकॉशन डोज़ की शुरुआत मुख्यमंत्री द्वारा गत 21 जुलाई से की गई थी। अभियान के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोविशील्ड और 15 साल से अधिक आयु के लोगों को कोवैक्सीन का प्रीकॉशन डोज निःशुल्क लगाया जा रहा है।

बुधवार को महाअभियान के दौरान भोपाल जिले के 75 से अधिक अस्पतालों, सभी हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्रों, सभी नर्सिंग कालेजों एवं नगर निगम के सभी 85 वार्ड कार्यालयों में कोविड-19 का प्रीकॉशन डोज लगाया जाएगा।

राजधानी  के 75 से अधिक अस्पतालों में लगेगा निःशुल्क टीका
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित इस अभियान में भोपाल के 75 से अधिक अस्पतालों में निःशुल्क प्रीकॉशन डोज़ की सुविधा मिलेगी। इन चिकित्सालयों में ऑनलाईन (प्री-बुकिंग) व ऑफ लाईन पंजीयन किया जा सकेगा। जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, चिह्नित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सिविल डिस्पेंसरी, शहरी एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, उपस्वास्थ्य केन्द्रों, मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक पर निःशुल्क टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही एम्स, बी. एचई.एल., गैस राहत, मेडिकल कॉलेज, बीमा अस्पताल, रेल्वे अस्पताल एवं चिह्नित निजी नर्सिंग कॉलेज में भी निःशुल्क प्रीकॉशन डोज लगाया जाएगा।

6 माह हो गए हों तो टीका अवश्य लगवाएं
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने अपील की है कि जिन हितग्राहियों को सेकण्ड डोज़ के पश्चात 6 माह हो चुके हैं, वे सभी हितग्राही निःशुल्क प्रीकॉशन डोज़ अवश्य लगवाएं। कोविड संक्रमण पर जीत बरकरार रखने के लिए प्रीकॉशन डोज लगवाना बेहद ज़रूरी है। कोविड पोर्टल से ऑनलाइन पंजीयन कराकर अथवा स्वास्थ्य संस्थाओं में पहुंचकर टीका लगवाया जा सकता है।

200 हितग्राही होने पर लगाए जाएंगे विशेष टीकाकरण कैम्प
टीकाकरण हेतु एक स्थान पर 200 से अधिक हितग्राही होने पर विशेष टीकाकरण सत्र बनाये जाएंगे। किसी क्षेत्र विशेष में 200 या अधिक हितग्राही होने पर मोहल्ला सोसायटी, शासकीय एवं निजी कार्यालय, गैरसरकारी संगठन के प्रतिनिधि जिला टीकाकरण शाखा, जयप्रकाश चिकित्सालय में संपर्क कर सकते हैं। भोपाल के विभिन्न शासकीय कार्यालयों जैसे आयकर विभाग, एस.बी.आई. एवं शासकीय कॉलेजों में विशेष टीकाकरण सत्रों का निर्माण किया गया है। प्रीकॉशन डोज की सुविधा नगर निगम के सभी वार्ड कार्यालयों में निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। भोपाल के 10 अनुविभागीय अधिकारी क्षेत्रों में दलों द्वारा टीकाकरण किया जाएगा।



  

Add Comment