ज्वेलरी दुकान संचालक ने परिवार सहित की आत्महत्या, पति-पत्नी और बड़े बेटे की हुई मौत, छोटे बेटे का इलाज जारी

Lokdesh Desk

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले की बाड़ी तहसील में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहाँ रातों रात एक ही परिवार के चार लोगों ने आत्महत्या कर ली। इस घटना में पति-पत्नी और परिवार के बड़े बेटे की मौत हो गई, जबकि छोटे बेटे को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है। आत्महत्या का कारण अज्ञात है, पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।  


सोमवार रात्रि बाड़ी तहसील के  वार्ड क्रमांक 8 निवासी  जितेंद्र सोनी पिता धनराज सोनी उम्र 35 वर्ष ने पत्नी  रिंकी सोनी (32)  और दो  अपने दो बेटों  के साथ आत्महत्या कर ली।  इस घटना में पति-पत्नी और 12 वर्षीय बड़े बेटे  वैष्णव सोनी  की मौत हो गई जबकि 10 वर्षीय  छोटे बेटे को   सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार देने के बाद भोपाल रेफर कर दिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर आत्महत्या  के कारणों का  पता लगाने का कोशिश कर रही है।

परिजनों  ने सुनी छोटे बेटे की रोने की आवाज 
 जितेंद्र सोनी की वार्ड क्रमांक-9, कन्या शाला के पास ज्वेलर्स की दुकान है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। आशंका जताई जा रही है कि बड़े बेटे एवं पत्नी की फायरिंग से मौत हुई है जबकि जितेंद्र सोनी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। छोटे बेटे की सुबह 7:00 बजे के करीब रोने की आवाज सुनकर परिजन नीचे आए और उन्होंने देखा तो यह सारा दृश्य उनकी नजरों के सामने था। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।  

Add Comment