भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण सारे आयोजन समारोह पर रोक लगा दी गयी थी,साथ ही IPL 2021 के ऊपर भी इसका प्रभाव भरपूर रहा | IPL 2021 में अभी 31 मैच बचे हैं, जिनके आयोजन को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड 29 मई को फैसला लेगा। BCCI के अधिकारी के अनुसार अभी तक IPL को लेकर कुछ भी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। भारत में कोरोना से हालात बहुत ख़राब है, और इन्ही हालातों को देखते हुए T20 विश्व कप का आयोजन किसी दूसरे देश में कराया जा सकता है। हालांकि इस बारे में BCCI ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। BCCI के आला अधिकारियो ने बताया कि अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है, बोर्ड 29 मई को होने वाली बैठक में इसका फैसला लेगा।
भारत में अभी कोरोना वक्सीनेशन अभियान तेजी से जारी है और आने वाले समय में अधिकांश लोगों का टीकाकरण हो चूका होगा, जिससे IPL मैचों के आयोजन की खबर देश में एक शकरात्मकता लेकर आएगा।
Add Comment