देश में कोरोना फिर एक बार चौकाने वाले आंकड़े पेश कर रहा है। कई राज्यों में बढ़ते मामलों ने फिर से दूसरी लहर की याद दिला दी है। त्यौहार नजदीक आ रहा है और मध्यप्रदेश में कोरोना के नये मामलों में इन दिनों उछाल देखने को मिल रहा है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 19 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 12 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 92 हजार, 823 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।
भोपाल में मिले 6 पॉजिटिव
बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 57,838 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 19 पॉजिटिव और शेष रिपोर्ट निगेटिव आईं। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.03 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,92,823 हो गई। नये मरीजों में इंदौर के 8, भोपाल के 6, धार के 2 तथा जबलपुर, झाबुआ और इंदौर के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। वहीं, राज्य में आज कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। यहां मृतकों की संख्या 10,524 है।

प्रदेश में अब तक कुल 2,01,23,362 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 7,92,823 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें से 7,82,184 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 12 मरीज गुरुवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 115 है।
.jpg)
लापरवाही बढ़ा रही नए केस
त्यौहार के चलते लोगों में लापरवाही देखी जा रही है। लोग बिना मास्क के बाजारों में निकल रहे हैं। विशेषज्ञों की माने तो वैक्सीन लगने से संक्रमण का खतरा कम होगा टलेगा नहीं। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन लगतार लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील कर रहा है। हालात यह हैं कि संक्रमित लोग भी खुले में घूम रहे हैं और अपनी जानकारी छुपा रहे हैं।
Comments
हर हालत में कड़ाई जरूरी।
Add Comment