नहीं रहे अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला, हार्ट अटैक से हुई मौत

विनीत रिछारिया

टीवी सीरियल के मशहूर अभिनेता  और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला  का गुरुवार को निधन हो गया।   मुंबई के कूपर अस्पताल ने सिद्धार्थ के निधन की पुष्टि की है।   40 वर्षीय सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गयी है।  

मौत से पहली रात खाई थी कुछ दवाई 
जानकारी के मुताबिक, अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने बुधवार रात को सोने से पहले कुछ दवाई खाई थीं लेकिन उसके बाद वह उठ ही नहीं पाए। अस्पताल ने बाद में पुष्टि की है कि सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक होने से हुई है। सिद्धार्थ शुक्ला के इस तरह अचानक निधन से पूरी बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री शोक में है। तमाम अभिनेता और अभिनेत्रियों द्वारा सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि दी जा रही है। 

बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी के रहे हैं विजेता 
टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम सिद्धार्थ शुक्ला ने रियलटी शो बिग बॉस का 13वां सीजन जीता था, इसके अलावा उन्होंने खतरों के खिलाड़ी का सातवां सीजन भी अपने नाम किया था. सीरियल बालिका वधू से सिद्धार्थ शुक्ला ने देश के घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी.
 
मॉडलिंग से करियर की शुरुआत, बॉलीवुड में भी छाए
मुंबई में 12 दिसंबर 1980 को जन्मे सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी. साल 2004 में उन्होंने टीवी से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. 2008 में वह बाबुल का आंगन छूटे ना नाम के टीवी सीरियल में दिखे थे, लेकिन उनकी असली पहचान बालिका वधू सीरियल से बनी थी जिसने उन्हें घर-घर तक पहुंचा दिया था। 
 
टीवी इंडस्ट्री में सफलता के बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने बॉलीवुड का भी रुख किया। साल 2014 में आई हंपटी शर्मा की दुल्हनिया फिल्म में वह दिखाई दिए।  इसी साल उनकी ब्रोकन बट ब्यूटीफल नाम की वेब सीरीज आई थी, जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। 

Add Comment